Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 कब आएगा, परीक्षा की तारीख, डाउनलोड लिंक, परीक्षा केंद्र, और जरूरी डॉक्युमेंट्स – सब कुछ यहां जानें

अगर आप Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपकी खोज यहीं खत्म होती है। हर साल लाखों उम्मीदवार Bihar Police bharti में हिस्सा लेते हैं और इस बार Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 की डिमांड सबसे ज्यादा है। परीक्षा की सही डेट, एडमिट कार्ड कब आएगा, किस सेंटर में एग्जाम है, इसमें क्या-क्या डॉक्युमेंट चाहिए – ऐसी हर बात यहां आपको पूरी तरह इंसानी भाषा में मिल जाएगी।

Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025
Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025

Table of Contents

Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना कोई भी कैंडिडेट एग्जाम सेंटर में घुस भी नहीं पाएगा। CSBC Bihar gov in 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक, Bihar Police Exam 2025 date, Bihar Police Exam Centre List 2025, Bihar police CSBC admit card से जुड़ा पूरा सिस्टम बिल्कुल ट्रांसपेरेंट है। अब आपको कुछ भी मिस नहीं होगा – बस इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 – जरूरी की-वर्ड्स के साथ

सैकड़ों बार सर्च किया गया है: Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025, Bihar police CSBC salary, Bihar Police CSBC syllabus, बिहार पुलिस एडमिट कार्ड 2025, Bihar Police Vacancy 2025 documents, CSBC Bihar gov in 2025, Bihar Police rejected list 2025… हर टॉपिक को यहां आसान तरीके से समझाया गया है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 – ऐडमिट कार्ड और एग्जाम डेट

इवेंटतिथि/लिंक
आवेदन शुरू18 मार्च 2025
आवेदन की आखिरी तारीख25 अप्रैल 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड जारी9-27 जुलाई 2025
परीक्षा सिटी डिटेल्स20 जून 2025
परीक्षा तिथि13, 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई
3, 6 अगस्त 2025
ऑफिसियल वेबसाइटcsbc.bihar.gov.in
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

  1. CSBC Bihar gov in 2025 वेबसाइट खोलें।
  2. “Admit Card” सेक्शन या “Latest Updates” पर जाएं।
  3. “Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबरजन्मतिथि या एप्लीकेशन आईडी डालें।
  5. लॉगिन के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा – नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, सेंटर ठीक से चेक करें।
  6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, कम से कम 2-3 प्रिंट रख लें।

Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 – जरूरी बातें

  • Admit card के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स, जैसे फोटो आईडी, प्रिंटेड एडमिट कार्ड साथ रखें।
  • यदि नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र आदि में गलती है तो तुरंत CSBC से Contact करें।
  • Bihar Police rejected list 2025 भी जरूर देख लें कि आपका नाम कहीं उसमें तो नहीं है।

Bihar Police CSBC Constable Recruitment 2025 – योग्यता व डिटेल

क्वालिफिकेशनविवरण
एज लिमिट (01.08.2024)18 से 30 साल
एज रिलेक्सेशनसरकारी नियम अनुसार
कुल पद19,838
योग्यता10+2 (इंटरमीडिएट) पास

Selected Physical Eligibility (Constable)

कैटेगरीदौड़हाई जंपहाइटछाती
पुरुष1.6 KM (6 min)4 फीटUR/BC-165 cm81-86 cm
महिला1 KM (5 min)3 फीटसभी – 155 cmNA

Bihar Police Vacancy 2025 documents में 10वीं/12वीं मार्कशीट, फोटो आईडी, कास्ट सर्टिफिकेट, domcile certificate जैसी चीजें हों।

Bihar Police CSBC syllabus (2025)

  • सामान्य ज्ञान
  • करंट अफेयर्स
  • मैथ्स
  • साइंस
  • हिंदी/अंग्रेजी भाषा

100 सवाल, 100 नंबर, ओएमआर शीट, कोई निगेटिव मार्किंग नहीं।
पूरा डिटेल सिलेबस CSBC Bihar gov in 2025 साइट से डाउनलोड करें।

Bihar police CSBC salary (2025)

  • कांस्टेबल – लेवल 3 पे मैट्रिक्स में, बेसिक वेतन ₹21,700 से शुरू, कुल सैलरी allowances के साथ ₹31,000–40,000 मासिक तक पहुँचती है।
  • नियमित प्रमोशन और समय-समय पर वेतन वृद्धि लागू।

Bihar Police Exam 2025 date & Centre List

  • परीक्षा 13, 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई व 3, 6 अगस्त 2025 को है।
  • Bihar Police Exam Centre List 2025 Admit card डाउनलोड करते समय साफ-साफ लिखी मिलेगी।
  • परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचे और एडमिट कार्ड दिखाकर ही प्रवेश लें।

बचे हुए जरूरी लिंक (कुछ काम की लिंक्स)

लिंकएक्शन
एडमिट कार्ड डाउनलोडयहां क्लिक करें
परीक्षा सेंटर लिस्ट/डिटेल्सयहां देखें
रिजेक्टेड आवेदन लिस्टयहां देखें
CSBC ऑफिसियल वेबसाइटcsbc.bihar.gov.in
ऑफिशियल सिलेबस PDFडाउनलोड करें

बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल की तैयारी के सुझाव

  • सिलेबस का रूटीन बना लें।
  • पुराने पेपर, मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेट हल करें।
  • Bihar Police Vacancy 2025 documents समय से तैयार रखें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड में देरी न करें और अपनी परीक्षा तिथि व सेंटर पहले से पता कर लें।

FAQs – Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025

बिहार में लेवल 3 की सैलरी कितनी है?

₹21,700 से ₹69,100 बेसिक पे + भत्ते।

बिहार में जेलर की सैलरी कितनी है?

₹35,400 से ₹1,12,400 बेसिक पे स्केल (लेवल 6)।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस क्या है?

सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित, साइंस, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)।

बिहार पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

कम से कम 30% अंक (100 में से 30) लाना जरूरी है।

बिहार पुलिस का वेतन कितना है?

शुरूआती वेतन ₹21,700, टोटल पे 31-40 हजार तक (allowance सहित)।

बिहार पुलिस 2025 में कितनी वैकेंसी हैं?

इस साल कुल 19,838 पदों पर भर्ती है।

बिहार पुलिस एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा?

9 जुलाई से 27 जुलाई 2025 के बीच एडमिट कार्ड जारी हुआ है।

बिहार पुलिस की मेरिट कैसे बनती है?

लिखित परीक्षा + फिजिकल टेस्ट + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर।

बिहार पुलिस में कितना नेगेटिव मार्किंग है?

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

3 स्टार पुलिस ऑफिसर की रैंक कितनी होती है?

3 स्टार पुलिस अधिकारी – SP (Superintendent of Police) स्तर के होते हैं।

Bihar Police CSBC Constable Admit Card 2025 और सभी जरूरी अपडेट्स, डेडलाइन, सैलरी, सिलेबस, डॉक्यूमेंट्स, rejected list से लेकर एग्जाम डेट – यह सब अब आपके पास है, इंसान की तरह सीधी और सहज भाषा में. सफल बनना है तो तैयारी समय पर शुरू करें, और admit card खुद समय से डाउनलोड करें!

Leave a Comment