IBPS Clerk 15th Recruitment 2025: Apply Online, Latest Clerk Vacancy, Eligibility, Syllabus & Exam Dates

अगर आप भी सरकारी बैंकिंग नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 आपके लिए सुनहरा मौका है। हर साल IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 notification से लाखों युवाओं को सरकारी बैंक क्लर्क बनने का मौका मिलता है। इस बार IBPS clerk expected vacancy 2025, eligibility, syllabus, रजिस्ट्रेशन डेट से लेकर फाइनल सिलेक्शन तक हर जानकारी एक ही जगह आपको सरल, इंसान की तरह लिखे गए इस गाइड में मिलेगी।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025
IBPS Clerk 15th Recruitment 2025

Table of Contents

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 परीक्षा के लिए जो भी दावे, अफवाहें या ट्रेंडिंग चर्चा चल रही हैं—मैंने सबको समझा और उसी फील के साथ आपको सारी जरूरी बातें सीधी हिंदी में देने की कोशिश की है। आप बिल्कुल Human Touch के साथ यह पूरी गाइड पढ़ेंगे, ताकि कहीं भी ऐसा न लगे कि कोई बोरिंग या रोबोटिक बात कही जा रही है।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां और अहम लिंक

इवेंटतारीख / लिंक
ऑनलाइन आवेदन शुरू01 अगस्त 2025
फॉर्म की आखिरी तारीख21 अगस्त 2025
फीस भरने की आखिरी तारीख21 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द नोटिफाई होगी
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले
रिजल्टजल्द अपडेट होगा
IBPS Official Websitehttps://www.ibps.in/
नोटिफिकेशन PDFयहाँ देखें

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – कुल पद और रिजर्वेशन

कैटेगरीपद संख्या
General4,671
OBC2,271
EWS972
SC1,550
ST813
कुल पद10,277

विस्तृत State & Bank wise vacancy के लिए IBPS notification देखें।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षिक योग्यता:
    • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।
    • कंप्यूटर लिटरेसी जरूरी—कंप्यूटर/आईटी का कोर्स या बीते पढ़ाई में सब्जेक्ट।
  • आयु सीमा (01 अगस्त 2025 तक):
    • न्यूनतम 20 वर्ष
    • अधिकतम 28 वर्ष
    • आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा दी गई छूट मान्य।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – आवेदन प्रक्रिया

  1. IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट (www.ibps.in) पर जाएं।
  2. डैशबोर्ड पर “IBPS Clerk 15th Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. New Registration करें और जरूरी जानकारी भरें।
  4. अपनी फोटो, सिग्नेचर, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  6. पूरी डिटेल्स चेक करके अंतिम सबमिट कर दें।
  7. Confirmation पेज और आवेदन की पीडीएफ सेव रखें।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

चयन प्रक्रिया तीन स्टेज में होगी:

  • प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा (Pre)
  • मुख्य ऑनलाइन परीक्षा (Mains)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

IBPS clerk 2025 syllabus:

Prelims:

  • English Language (30 Qs)
  • Numerical Ability (35 Qs)
  • Reasoning Ability (35 Qs)
  • कुल पूछे जाने वाले प्रश्न: 100 | समय: 60 मिनट

Mains:

  • General/Financial Awareness
  • General English
  • Reasoning Ability & Computer Aptitude
  • Quantitative Aptitude
  • कुल प्रश्न: 190 | समय: 160 मिनट

सिलेबस PDF के लिए – IBPS clerk syllabus pdf जरूर डाउनलोड करें। पूरी IBPS clerk 2025 syllabus की डिटेल IBPS clerk syllabus 2025 official website पर मिलेगी।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – फीस और सैलरी

  • General/OBC/EWS: ₹850/-
  • SC/ST/PH: ₹175/-
  • सैलरी (इन-हैंड): लगभग ₹28,000–₹31,000/माह, allowances सहित।
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट होने पर देश के किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक में पोस्टिंग मिल सकती है।

IBPS Clerk expected vacancy 2025 और नोटिफिकेशन

हर साल IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 में हजारों पद निकलते हैं। इस बार 10,277 पद घोषित हुए हैं—IBPS clerk expected vacancy 2025 के हिसाब से यह नंबर बहुत अच्छा माना जा रहा है। Official सूचना हमेशा IBPS clerk notification 2025 पर ही देखें।

IBPS RRB clerk notification 2025 और RRB PO application form 2025

  • IBPS RRB clerk notification 2025 भी जारी हो चुका है—इसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के लिए भी आवेदन लिए जाते हैं।
  • IBPS RRB PO application form 2025 और IBPS RRB PO application form 2025 official website पर सभी लिंक मिल जाते हैं।
  • बैंक वाइज और राज्य वाइज अलग-अलग पद घोषित होते हैं।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – उपयोगी लिंक टेबल

लिंकएक्सन
Apply Onlineयहाँ क्लिक करें
Notification Short PDFयहाँ क्लिक करें
Notification Full PDFयहाँ क्लिक करें
IBPS Official Websitewww.ibps.in

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – तैयारी के सुपर टिप्स

  • IBPS clerk syllabus pdf को हफ्ते में कम से कम दो बार revise करें।
  • English, Reasoning, Math, GK हर सेक्शन का टाइम टेबल बनाएं।
  • IBPS clerk previous year papers हल करें, mock test दें।
  • Bank/clerk exam के लिए नए pattern के मॉक और practice questions रोजाना हल करें।
  • IBPS clerk exam date 2025 की अपडेट रेगुलर वेबसाइट पर चेक करें।

FAQs – IBPS Clerk 15th Recruitment 2025

2025 में कौन सी बैंक क्लर्क परीक्षा आ रही है?

IBPS और RRB दोनों क्लर्क परीक्षाएं 2025 में होंगी।

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2025 के लिए कौन पात्र है?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट, 18–28 वर्ष आयु, बेसिक कंप्यूटर स्किल्स।

2025 में क्लर्क के लिए आयु सीमा क्या है?

20 से 28 वर्ष (इसी रिक्रूटमेंट के अनुसार), आरक्षित वर्गों को छूट।

आईबीपीएस क्लर्क 2025 के लिए योग्यता क्या है?

भारतीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और बेसिक कंप्यूटर ज्ञान।

क्या 2025 में एलडीसी परीक्षा है?

हाँ, अलग-अलग विभागों में LDC भर्तियां नियमित निकलती हैं।

आईबीपीएस आवेदन 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

21 अगस्त 2025 अंतिम तारीख है।

कौन सा बेहतर है, आईबीपीएस या एसबीआई पो?

दोनों ही सुरक्षित व प्रतिष्ठित बैंकिंग कॅरियर हैं—पारिश्रमिक, प्रोमोशन व ब्रांड के हिसाब से SBI PO आगे है, लेकिन IBPS में भी ग्रोथ और बैंक चॉयस ज्यादा है।

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

IBPS की वेबसाइट पर RRB clerk/PO एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ नोटिफिकेशन 2025 आउट है?

हाँ, ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन उपलब्ध है।

IBPS Clerk 15th Recruitment 2025, IBPS clerk expected vacancy 2025, IBPS clerk last date to apply 2025, IBPS clerk eligibility criteria 2025, IBPS clerk 2025 syllabus, IBPS clerk syllabus pdf, IBPS RRB clerk notification 2025, IBPS RRB PO application form 2025, IBPS RRB PO application form 2025 official website – ये सभी कीवर्ड्स आपकी पढ़ाई, अप्लाई और सफलता के लिए सबसे जरूरी हैं। अब इंतजार न करें – आज ही आवेदन करें, तैयारी फोकस के साथ करें और बैंकिंग करियर को नई ऊंचाई दें!

Leave a Comment